पाकिस्तानी सूट से केप स्टाइल तक, जानिए हर डिज़ाइन का नाम
Story created by Renu Chouhan
12/08/2025 1. लहंगा सूट - कुर्ते और दुपट्टे के साथ इसमें बॉटम में लहंगा पहना जाता है.
Image Credit: Insta/aditiraohydari
2. क्रॉप पैंट सूट - कुर्ती की जगह इसमें पैंट या पलाज़ो के साथ शॉर्ट क्रॉप टॉप पहना जाता है.
Image Credit: Amazon
3. जैकेट स्टाइल सूट - कुर्ता और बॉटम के साथ इस स्टाइल में जैकेट साथ होती है.
Image Credit: Amazon
4. शरारा सूट - इस सूट में घेर कमर से ही शूरू हो जाता है.
Image Credit: globusfashion
5. पाकिस्तानी सूट - लॉन्ग या डिज़ाइन स्लीव्स वाला एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ते के साथ इसमें बॉटम भी बढ़िया होता है.
Image Credit: Amazon
6. एसिमेट्रिकल सूट - इसमें कुर्ते के बॉटम की लंबाई एक समान नहीं होती.
Image Credit: Insta/rupaliganguly
7. अंगरखा सूट - रैप-स्टाइल कुर्ते के साथ इसमें साइड या फ्रंट में डोरी होती है.
Image Credit: Insta/aamnasharifofficial
8. ए लाइन सूट - इसमें कुर्ते का घेर ए शेप में आता है, किसी में कट होता है, किसी में नहीं.
Image Credit: globusfashion
9. गरारा सूट - इस सूट में फ्लेयर घुटनों से शुरू होकर नीचे ज्यादा वॉल्यूम वाला होता है.
Image Credit: Insta/aditiraohydari
10. फ्रॉक स्टाइल सूट - बॉटम के साथ इसमे मिड-लेंथ फ्लेयर वाला कुर्ता होता है.
Image Credit: Insta/aditiraohydari
और देखें
ये 5 लोग भूलकर भी न खाएं शलगम
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here