अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?
Story created by Renu Chouhan
04/2/2025 आपमें से कई लोग अदरक के रस का इस्तेमाल सिर्फ चाय में डालने के लिए करते होंगे.
Image Credit: Unsplash
लेकिन जो लोग बालों और स्किन के बारे में थोड़ा सा भी अवेयर रहते हैं, वो जानते होंगे कि अदरक के रस के और भी इस्तेमाल हैं.
Image Credit: Unsplash
अगर आप उनमें से नहीं हैं तो चलिए बताते हैं अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है.
Image Credit: Unsplash
तो अगर आप बालों के ज्यादा टूटने या गंजी होती खोपड़ी से परेशान हैं, अदरक का रस आपके यहां काम आएगा.
Image Credit: Unsplash
आपको बस फ्रेश अदरक का रस लेना है, इसे आप कद्दूकस या मिक्सर में करके भी निकाल सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
फिर इस रस को रूई की मदद से स्कैल्प पर लगा लेना है.
Image Credit: Unsplash
नोट - अगर आपको इसे लगाने से जलन हो तो तुरंत बालों को धो लें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
सोडियम की मात्रा को कम करते हैं ये मसाले
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here