Created By- Subhashini Tripathi
साल 2024 में ये वेट लॉस टिप्स रहे ट्रेंडिंग
Image Credits: Pexels
आइए जानते हैं 5 ऐसे वेट लॉस टिप्स जिसने 2024 में फिटनेस वर्ल्ड में खूब चर्चा में रहे.
Image Credits: Pexels
वेट लॉस के लिए आजकल दालचीनी वाला पानी लोगों ने खूब फॉलो किया.
Image Credits: Pexels
सेब का सिरका भी इस साल वजन कम करने में बहुत कारगर साबित होता है.
Image Credits: Pexels
जीरा, धनिया और अजवायन वाला पानी भी इस साल वेट लॉस के लिए कारगर साबित हुआ.
Image Credits: Pexels
जंक फूड, तली-भुनी चीजें शराब और सिगरेट का सेवन करने से लोगों ने परहेज किया.
Image Credits: Pexels
इस साल लोगों ने घर पर बने खाने को ज्यादा तवज्जो दी. अपनी डाइट में फाइबर से भऱपूर फलों को शामिल किया..
Image Credits: Pexels
इस साल लोगों ने फिजिकल एक्सरसाइज पर भी जोर दिया. कार्डियो वर्कआउट रनिंग, साइक्लिंग, जंपिंग शामिल किया.
और
देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here