Seema Thakur/ Ayushi Rawat

शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन से भरपूर फूड्स

Image Credits: Pexels

शरीर को प्रोटीन से एक नहीं बल्कि अनेक फायदे मिलते हैं. यहां जानिए प्रोटीन के बेस्ट स्त्रोत.

Image Credits: Pexels

वजन बढ़ाने के लिए प्रोटीन रिच फूड्स में सोया चंक्स अन्य चीजों से दोगुना तेजी से असर दिखाता है.

Image Credits: Freepik

पनीर और तोफू बेस्ट शाकाहारी प्रोटीन स्त्रोत हैं, जो मांसपेशियां और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

Image Credits: Freepik

बेस्ट प्रोटीन युक्त आहार में कई दालें जैसे मूंग, मसूर, अरहर, चने और राजमा शामिल हैं.

Image Credits: Pexels

प्रोटीन रिच डाइट में किनोआ शामिल है. इसमें 9 जरूरी अमीनो एसिड पाए जाते हैं.

Image Credits: Freepik

मूंगफली और पीनट बटर हाई प्रोटीन फूड्स हैं जो शरीर को भरपूर एनर्जी देते हैं. 

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया डार्क सर्कल्स से कैसे मिलेगा छुटकारा 

घनी पलकें चाहिए तो लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज 

कितनी देर में खराब हो जाती है चाय, यहां जानिए 

एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने के तरीका 

Click Here