Created By- Seema Thakur

एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने का तरीका 

Image Credits: Pexels

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए इस कोरियन फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

इसे बनाने का तरीका न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा ने शेयर किया है. 

Image Credits: Pexels

आधा कप चावल का आटा, एक कप पानी, 2 चम्मच गुलाबजल और 2 चम्मच एलोवेरा जैल लें. 

Image Credits: Pexels

सबसे पहले पानी को उबालकर उसमें चावल का आटा डालें और 2-3 मिनट पका लें. 

Image Credits: Pexels

जब समूद पेस्ट बन जाए तो इसे ठंडा करने के लिए अलग रख दें.

Image Credits: Pexels

इसमें अब गुलाबजल और एलोवेरा डालकर मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं. 

Image Credits: Pexels

20-30 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. इस मास्क से चेहरे का एक्सेस ऑयल हटता है. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here