Created By- Subhashini Tripathi

नए साल पर लोग विदेश की ये 10 फेमस जगहों पर घूमने का बना रहे हैं प्लान

Image Credits: Pexels

अगर आप अपना नया साल विदेश में मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो हम यहां पर आपको 10 देशों के नाम बता रहे हैं, जो नए साल के स्वागत के लिए बेस्ट हैं.

Image Credits: Pexels

 दुबई- आजकल फेवरेट हॉलीडे इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बन चुका है. ऐसे में यह शहर नये साल के स्वागत के लिए भी लोगों के लिस्ट में पहले नंबर पर है. 

Image Credits: Pexels

बैंकॉक - बैंकॉक अपने अद्भुत बौद्ध मठ, फ्लोटिंग मार्केट से पर्यटकों को आकर्षित करता है. 

Image Credits: Pexels

सिंगापुर- जूलॉजिकल गार्डन, साइंस सेंटर सेंटोसा द्वीप, पार्लियामेंट हाउस, हिन्दू, चीनी व बौद्ध मंदिर तथा चीनी व जापानी बाग आकर्षण का केंद्र हैं.

Image Credits: Pexels

लंदन - अगर आपको फैशन के इतिहास के बारे में जानना है, तो फिर लंदन आपके लिए बेस्ट है. 

Image Credits: Pexels

कुआलालंपुर - मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर अपनी हाई-टेक गगनचुंबी इमारतों, ऐतिहासिक मस्जिदों, आकर्षक होटलों और शानदार शॉपिंग मॉल के लिए जानी जाती है.

Image Credits: Pexels

फुकेत - फुकेत अपनी सफेद रेत और खूबसूरत मंदिरों के लिए जाना जाता है. यह जगह भी आपके लिए बेस्ट इंटरनेशनल डेस्टिनेशन हो सकती है.

Image Credits: Pexels

अबू धाबी - अबू धाबी शहर में बहुत सारे थीम पार्क हैं, जिसको देखने के लिए दुनियाभर से लोग वहां पर पहुंचते हैं. फैमिली के साथ जाने के लिए यह जगह नए साल के लिए बेस्ट है.

Image Credits: Pexels

मक्का - इस्लाम मानने वालों के लिए मक्का दुनिया का पवित्र शहर है जहां पर काबा तीर्थ और मस्जिद-अल-हरम स्थित है.

Image Credits: Pexels

पेरिस - एफिल टॉवर के अलावा, पेरिस में अनगिनत अन्य खूबसूरत स्थल और स्मारक हैं जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Image Credits: Pexels

 हांगकांग - हांगकांग हर तरह के शॉपिंग करने वालों के बेस्ट है. यहां हर बजट के सबसे बड़े ब्रांड के स्टोर, शॉपिंग मॉल और स्ट्रीट मार्केट हैं.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here