ऑनलाइन सूट खरीदते वक्त ये 7 बातें हमेशा रखें याद
Story created by Renu Chouhan
23/08/2025 ऑनलाइन तस्वीर में सूट जितना खूबसूरत लगता है, उतना बढ़ियाा वो डिलीवर होने के बाद नहीं लगता.
Image Credit: Insta/aditiraohydari
ऐसा आप ही साथ नहीं बल्कि सभी के साथ होता है. इसीलिए खरीदने से पहले इन 5 बातों का ध्यान रखें.
Image Credit: Amazon
1. फोटो vs रियलिटी - जो फोटो में दिख रहा है, असल में कपड़े का रंग फीका या ज्यादा ही होगा.
Image Credit: Amazon
2. डिसक्रिप्शन पढ़ें - सूट खरीदने से पहले उसके बारे में डिसक्रिप्शन पढ़ें.
Image Credit: globusfashion
3. कीमत - ई-कॉमर्स से सूट खरीद रहे हैं तो दूसरी साइट्स पर भी चेक करें, ऐसा करके महंगाा सूट खरीदने से बचेंगे.
Image Credit: Insta/aamnasharifofficial
4. फैब्रिक - सूट खरीदने से पहले फैब्रिक के बारे में जरूर पढ़ लें, सबसे ज्यादा दिक्कत इसी में होती है.
Image Credit: globusfashion
5. साइज - सभी ब्रांड्स का साइज चार्ट अलग होता है, इसीलिए अपना नाप इंच में भी याद रखें.
Image Credit: Insta/aditiraohydari
6. रिटर्न - सूट खरीदते समय रिटर्न पॉलिसी जरूर चेक करें. पहली बार में रिटर्न होने वाला ही सूट खरीदें.
Image Credit: Insta/aditiraohydari
7. रिव्यू - सबसे जरूरी पॉइंट, इसके बिना कोई सामान ऑनलाइन न खरीदें. फोटो, टेक्स्ट सभी रिव्यू पढ़ें.
Image Credit: Insta/aslisona
और देखें
ये 5 लोग भूलकर भी न खाएं शलगम
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here