Created By - Subhashini Tripathi

सेफ्टी से जुड़ी ये बातें जरूर सिखाएं बच्चों को

माता-पिता के रूप में आपको अपने बच्चे की सेफ्टी का भी खास ख्याल रखना जरूरी है. ऐसे में यहां कुछ बातें बताई गई हैं, जिसे अपने बच्चे को जरूर सीखानी चाहिए. 

Image Credits: Pexels


 बच्चों को सिखाएं कि उन्हें व्यक्ति के व्यवहार के अनुसार भरोसा करना चाहिए चाहे वो घर का सदस्य ही क्यों न हो. 

Image Credits: Pexels


 बच्चों को सिखाएं कि उन्हें बड़ों और अपने साथ के दोस्तों पर भी भरोसा करना चाहिए. 

Image Credits: Pexels


 बच्चे को सिखाएं जिसके साथ वह सहजता से बातचीत कर सकें उनसे ही करें. जोर जबरदस्ती किसी से बात करने के लिए फोर्स न करें. 

Image Credits: Pexels


वहीं, आप बच्चे को सिखाएं अगर वो किसी के साथ अच्छा महसूस न करें, तो अपने भरोसेमंद इंसान को इस बारे में बात करें. 

Image Credits: Pexels


अब से इन बातों को सिखाकर आप अपने बच्चे को सुरक्षित और आत्मविश्वासी बना सकते हैं.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here