Created By - Subhashini Tripathi

शरीर के ये संकेत बताते हैं 1 नींबू खाने की है जरूरत

यहां बताए जा रहे लक्षण अगर आपके शरीर में नजर आते हैं, तो हर रोज 1 नींबू खाना कर दीजिए शुरु.

Image Credits: Pexels


 अगर आपकी स्किन बहुत रुखी और बेजान हो रही है, तो फिर आपको हर दिन नींबू खाने की आवश्यकता है. 

Image Credits: Pexels


 आपको पाचन संबंधी दिक्कतें बनी रहती हैं, तो यह भी शरीर में विटामिन सी की कमी के संकेत को दर्शाता है. 

Image Credits: Pexels


वहीं, शरीर में आयरन की कमी भी विटामिन सी डिफिशिएंसी का संकेत हो सकता है. क्योंकि यह रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है.

Image Credits: Pexels


शरीर का वजन तेजी से बढ़ रहा है, तो ये भी विटामिन सी की कमी के संकेत हो सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


हमेशा थका महसूस करना भी आपके शरीर में विटामिन सी की कमी के संकेत हो सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here