Created By - Subhashini Tripathi

साल 2024 में इन देशों में सबसे ज्यादा आए पर्यटक

वर्ल्ड आफ स्टैटिक्स ने लोनली प्लैनेट के हवाले से अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक रिपोर्ट जारी की है.

Image Credits: Pexels


इस रिपोर्ट में साल 2024 के विदेशी जगहों के नाम हैं, जहां सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने आएं. 

Image Credits: Pexels


 तुर्की का इजमिर शहर इस साल पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा. साल 2024 में 51.2 मिलियन यात्रियों ने तुर्की की सैर की.

Image Credits: Pexels


वहीं, इस साल 89.4 मिलियन पर्यटक फ्रांस घूमने आए. यहां की संस्कृति एफिल टावर और नोट्रे डेम जैसे स्थल पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है.

Image Credits: Pexels


 इस साल थाईलैंड में 39.8 मिलियन पर्यटक घूमने आए. थाइलैंड का फुकेत, बैंकॉक, क्राबी, पटाया, फी फी द्वीप बहुत फेमस है.

Image Credits: Pexels


 साल 2024 में 45.0 मिलियन पर्यटक मेक्सिको घूमने आए. यहां के प्राचीन पैलेस, लुभावने समुद्र तट और अद्भुत नजारों वाले ज्वालामुखी आकर्षण का केंद्र हैं.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here