Created By - Shreya Tyagi

गर्मी में बिजली का बिल कम कर देंगी ये 4 टिप्स

Image Credits: istockphoto


गर्मी में लोग पंखे, कूलर, AC का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, जिससे बिजली बिल बढ़कर आने लगता है.

Image Credits: istockphoto


ऐसे में यहां हम आपको इस बिल को कम करने के लिए 4 आसान टिप्स बता रहे हैं.

Image Credits: istockphoto



ये टिप्स डिजिटल कंटेंट क्रिएटर शशांक अलशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Image Credits: istockphoto


टीवी, सेटअप बॉक्स, AC, पंखे सभी चीजों को हमेशा मेन स्विच से बंद करें. रिमोट से बंद करने पर भी ये बिजली का बिल बढ़ा सकते हैं.

Image Credits: istockphoto


AC का टेंपरेचर हमेशा 24-26 डिग्री सेल्सियस पर रखें. इससे कूलिंग तो बेहतर होगी ही, साथ ही बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होगी.

Image Credits: istockphoto


AC का टाइमर हमेशा ऑन रखें. इससे ये कूलिंग करने के बाद बंद हो जाता है और बिजली का बिल कम आता है. 

Image Credits: istockphoto


इन सब से अलग पुराने फिलामेंट बल्बों को LED बल्बों से बदलें. फिलामेंट बल्ब बिजली ज्यादा खींचते हैं.

Image Credits: istockphoto


ये कुछ आसान टिप्स इस गर्मी आपके बिजली के बिल को कम करने में मदद कर सकती हैं.

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here