Created By- Shreya Tyagi
 इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं पीनी चाहिए Coffee
             Image Credits: Pexels
 आज के समय में ज्यादातर लोग कॉफी पीने के आदी हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए कॉफी का सेवन नुकसानदायक हो सकता है.
         Image Credits: Pexels
  फेमस न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर, 4 ऐसे लोगों के बारे में बताया है, जिन्हें कॉफी पीने से बचना चाहिए.
          Image Credits: Pexels
 अगर आपको एंग्जायटी डिसऑर्डर है, तो कॉफी पीने से बचें. न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, कॉफी का सेवन हार्ट रेट को बढ़ा सकता है, जिससे पैनिक अटैक के चांस और बढ़ जाते हैं.
          Image Credits: Pexels
 गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स (GERD) के पेशेंट को कॉफी नहीं पीनी चाहिए. इससे एसिड रिफ्लक्स, सीने में जलन, खट्टी डकार, आदि परेशानियां बढ़ सकती हैं.
          Image Credits: Pexels
 प्रेगनेंट वूमेन और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कॉफी नहीं पीनी चाहिए. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि गर्भावस्था में कॉफी पीने से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है, जिससे भ्रूण के विकास में बाधा आ सकती है.
          Image Credits: Pexels
 इन सब से अलग हाई बीपी के मरीजों को कॉफी नहीं पीनी चाहिए. कॉफी आपके हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर को अधिक बढ़ाने में योगदान कर सकती है.
          और देखें
     इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 
 मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 
 चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
 नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
     Click Here