Created By- Subhashini Tripathi

साल 2024 में इन 4 बीमारियों ने बरपाया कहर

Image Credits: Pexels

यह साल उपलब्धियों के साथ कुछ गंभीर बीमारियों के लिए भी याद किया जाएगा.

Image Credits: Pexels

साल 2024 में 4 बीमारियों से लोग बहुत ज्यादा परेशान रहें, जिनके नाम आगे बताया जा रहा है.

Image Credits: Pexels

साल 2024 में कोविड 19 ने एकबार फिर से दुनिया को डराया. इस साल XBB वैरिएंट ने बच्चों और बुजुर्गों को अपनी चपेट में लिया.

Image Credits: Pexels

मंकीपॉक्स जैसी बीमारी ने भी लोगों पर कहर बरपाया. जून 2024 तक WHO ने 97,281 मामलों की पुष्टि की, जिसमें 208 मामलों में मौत हो गई.

Image Credits: Pexels

डेंगू के भी मामले साल 2024 में लोगों को खूब परेशान किया. WHO के मुताबिक, अप्रैल तक 7.6 मिलियन से अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए और 3000 से ज्यादा मौतें हुईं.

Image Credits: Pexels

वहीं, केरल राज्य में निपाह वायरस ने अपना प्रकोप दिखाया. इस वायरस ने साल 2024 में कईयों की जान ली. इस बीमारी से स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था डगमगा गई.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here