Anu Chauhan/Ayushi Rawat
त्वचा टाइट करने के घरेलू नुस्खे
Image Credits: Freepik
बर्फ के टुकड़े को चेहरे पर रोजाना 1-2 मिनट रगड़ने से ओपन पोर्स तुरंत टाइट हो जाते हैं.
Image Credits: Pexels
एलोवेरा जैल रोजाना लगाएं. यह स्किन को हाइड्रेट और टाइट करता है.
Image Credits: Pexels
टमाटर का रस लगाने से ऑयल कंट्रोल होता है और पोर्स सिकुड़ते हैं.
Image Credits: Pexels
खीरे का रस स्किन को ठंडक और पोर्स को छोटा करता है.
Image Credits: Pexels
अंडे का मास्क पोर्स को टाइट और स्किन को स्मूद बनाता है.
Image Credits: Pexels
बेसन और दही का पैक डेड स्किन हटाकर पोर्स को क्लीन और छोटा करता है.
Image Credits: Pexels
सेब का सिरका पानी में मिलाकर टोनर की तरह इस्तेमाल करें.
Image Credits: Pexels
मुल्तानी मिट्टी का सप्ताह में 2 बार फेस पैक लगाएं, यह ऑयल हटाकर पोर्स टाइट करती है.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here