Created By- Shreya Tyagi

किन लोगों को दही नहीं खानी चाहिए?

दही को सुपरफूड माना जाता है. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुछ कंडीशन में दही सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती है.

Image credit: Freepik

साइनस की समस्या में 

दही साइनस की स्थिति को और बदतर बना सकती है. दही से कफ बढ़ता है, जिससे सूजन बढ़ सकती है. 

Image credit: Freepik

अस्थमा की समस्या में 

दही से बलगम बनता है, जो सांस लेने में दिक्कत बढ़ा सकता है. ऐसे में अस्थमा के मरीज एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही दही का सेवन करें.

Image credit: Freepik

पाचन कमजोर हो तो

अगर आपका डाइजेशन कमजोर है, तो दही से गैस या एसिडिटी हो सकती है.

Image credit: Freepik

IBS की परेशानी में

दही में मौजूद लैक्टोज IBS की समस्या को बदतर कर सकते हैं.

Image credit: Pexels

एलर्जी से पीड़ित लोग

इन सब से अलग आपको स्किन से जुड़ी कोई परेशानी या एलर्जी है, तो भी दही के सेवन से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

Image credit: Freepik

और देखें

भीड़ से अलग बनाती हैं ये आदतें 

कैसे कम होगी चेहरे की लटकती चर्बी 

एक चम्मच कद्दू के बीज खाने के फायदे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

Click Here