Created By- Seema Thakur
कैसे कम होगी चेहरे की लटकती चर्बी
चेहरे पर लटकती चर्बी को कम करने के लिए फेशियल एक्सरसाइज की जा सकती हैं. फेशियल एक्सरसाइज से त्वचा लटकती हुई नहीं नजर आती.
करें एक्सरसाइज
Image Credits: Pexels
खुद को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें और इसके लिए पानी पीते रहें. हाइड्रेटेड रहने से वजन घटाने में मदद मिलती है. इसीलिए दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी में पीते रहें.
पिएं पानी
Image Credits: Pexels
खानपान से रिफाइंड कार्ब्स को निकाल दें. रिफाइंड कार्ब्स जैसे कुकीज, पास्ता और क्रैकर्स फेस फैट बढ़ाने का काम करते हैं जिससे त्वचा लटकी हुई नजर आती है.
ना खाएं रिफाइंड कार्ब्स
Image Credits: Pexels
अपने सोडियम इंटेक का ध्यान रखें और नमक वाली चीजों का सीमित मात्रा में ही सेवन करें. सोडियम के कारण चेहरा फूला हुआ नजर आने लगता है.
ना खाएं सोडियम
Image Credits: Pexels
प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन करें. प्रोटीन मसल्स को टाइट बनाने में मदद करेगा. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियों का सेवन करें.
Image Credits: Pexels
प्रोटीन का सेवन
अपने खानपान से प्रोसेस्ड फूड्स को अलग कर दें. शुगरी ड्रिंक्स और एडेड शुगर वाले जूस और सोडा से भी परहेज करें. ये चीजें फैट फेस को बढ़ाती हैं.
शुगरी ड्रिंक्स से परहेज
Image Credits: Pexels
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
जानिए, कैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्दी
इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां
Click Here