मंदिर से निकलते समय घंटी बजानी चाहिए या नहीं?
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            16/06/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            मंदिर में जाते ही हम सभी सबसे पहले घंटी बजाते हैं और फिर अंदर जाते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिर से बाहर जाते समय कभी घंटी नहीं बजानी चाहिए?
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसके एक नहीं बल्कि कई कारण होते हैं, चलिए आपको बताते हैं उसके बारे में.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. मान्यता के अनुसार मंदिर के प्रवेश के समय ही भगवान को अपनी उपस्थिति जताई जाती है, जाते समय नहीं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. मंदिर में आते समय हम अपने मन में कई सवाल और इच्छाएं लेकर आते हैं, लेकिन जाते समय शांति और श्रद्धा बनाए रखना श्रेष्ठ माना जाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. मंदिर से जाते समय घंटी न बजाना यह भी दर्शाता है कि आपने दर्शन कर लिए और अब मौन, संतुलित मन से लौट रहे हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. जाते समय की ही तरह बेसमय या फिर रात में भी घंटी नहीं बजाई जाती, क्योंकि मान्यता अनुसार उस समय भगवान विश्राम कर रहे होते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़ 
                            
            
                            
                            
            
                            10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
                            
            
                            
                            
            
                            स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिए भी राजा है आम
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here