Created By- Shreya Tyagi

क्या चेहरे पर हल्दी लगाना सेफ है? स्किन के डॉक्टर से जानें 

Image Credits: Pexels

हल्दी को सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या चेहरे पर हल्दी लगाना सेफ है?

Image Credits: Pexels

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है. आइए जानते हैं इसे लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं-

Image Credits: Pexels

डॉ. सरीन के मुताबिक, हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट इफैक्ट होते हैं. ये खासकर चेहरे पर टैनिंग और डलनेस को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Image Credits: Pexels

हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Image Credits: istockphoto

हालांकि, डॉ. सरीन बहुत अधिक मात्रा में या देर तक चेहरे पर हल्दी लगाने से बचने की सलाह देते हैं. हल्दी त्वचा पर पीला दाग छोड़ सकती है.

Image Credits: istockphoto

इससे अलग जिनकी स्किन बहुत सेंसिटिव है या एलर्जिक है, उन्हें पहले पैच टेस्ट करना चाहिए. अगर जलन या खुजली का एहसास हो, तो चेहरे पर हल्दी लगाने से बचें.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here