Anu Chauhan/Ayushi Rawat
BRA का पूरा नाम जानकर चौंक जाएंगी आप
Image Credits: Freepik
BRA का फुलफॉर्म Brassiere है. यह शब्द फ्रेंच भाषा से आया है.
Image Credits: Freepik
फ्रेंच में Brassiere का मतलब सपोर्ट देना हैं.
Image Credits: Freepik
सबसे पहले BRA का इस्तेमाल 19वीं सदी में शुरू हुआ. 1914 में इसे पेटेंट करवाया गया था.
Image Credits: Pexels
पहले जमाने में कॉर्सेट पहना जाता था, जो भारी और असुविधाजनक था. BRA को हल्का और आरामदायक विकल्प माना गया.
Image Credits: Freepik
आज BRA अलग-अलग स्टाइल्स और डिजाइनों में आती हैं.
Image Credits: Freepik
कई लोग सोचते हैं BRA का मतलब कुछ और है लेकिन इसका नाम Brassiere ही है.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here