Created By- Subhashini Tripathi
भगवान शिव का प्रिय रंग कौन सा है
Image Credits: Pexels
सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है. इस दौरान भक्त कई तरीकों से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं.
Image Credits: Pexels
सावन माह में शिव जी की पूजा-पाठ, उपवास और जलाभिषेक के साथ-साथ, उनके प्रिय रंगों का भी विशेष महत्व होता है.
Image Credits: Pexels
कई भक्तों के मन में यह सवाल रहता है कि सावन में भगवान शिव का प्रिय रंग कौन से हैं और इनका धार्मिक महत्व क्या है, तो आइए जानते हैं...
Image Credits: Pexels
हरा रंग
- यह रंग भगवान शिव के प्राकृतिक स्वरूप और सृष्टि के पोषण की भूमिका को दर्शाती है.
Image Credits: Pexels
लाल रंग
-भगवान शिव विनाशक और संहारक के रूप में भी जाने जाते हैं, जो बुराई का नाश करते हैं, यह रंग उसी का प्रतीक है .
Image Credits: Pexels
पीला रंग
- भगवान शिव को आदि गुरु माना जाता है और वे ज्ञान के दाता हैं, यह रंग उसी को दर्शाता है.
Image Credits: Pexels
सफेद रंग
- सनातन धर्म में भगवान शिव को अक्सर सफेद रंग से जोड़ा जाता है और यह रंग उन्हें बहुत ही प्रिय माना जाता है.
और
देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here