Created By- Shreya Tyagi

शीतला सप्तमी पर भूलकर न करें ये गलतियां

हिंदू धर्म में शीतला सप्तमी के पर्व का बेहद महत्व है. इसे बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है.

Image Credits: Instagram

शीतला सप्तमी का पर्व मां शीतला को समर्पित होता है. माता को आरोग्य प्रदान करने वाली देवी माना जाता है.

Image Credits: Instagram

मान्यताओं के अनुसार,  शीतला सप्तमी पर मां शीतला की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और भक्तों को निरोगी काया मिलती है.

Image Credits: Instagram

इस साल शीतला सप्तमी का पर्व आज यानी गुरुवार, 21 मार्च को मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं इस खास दिन पर किन गलतियों से बचना चाहिए.

Image Credits: Instagram

शीतला सप्तमी के दिन ताजा भोजन बनाने की मनाही होती है. इस दिन केवल एक दिन पहले बना बासी भोजन ही खाया जाता है.

Image Credits: istockphoto

इस दिन महिलाओं को कढ़ाई बुनाई जैसे कार्य नहीं करने चाहिए.

Image Credits: istockphoto

शीतला सप्तमी पर काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

Image Credits: istockphoto

अगर घर में किसी व्यक्ति को चेचक की बीमारी हो गई है तो फिर इस दिन पूजा या व्रत नहीं करना चाहिए.

Image Credits: istockphoto

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here