Created By- Seema Thakur

क्या रक्षाबंधन के दिन रखना होगा सोमवार का व्रत 

इस साल सावन के आखिरी सोमवार के दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार पड़ रहा है. ऐसे में भक्तों में उलझन की स्थिति बन रही है कि रक्षाबंधन के दिन सोमवार व्रत रखा जाएगा या नहीं. 

Image Credits: Pexels

रक्षाबंधन और सावन का आखिरी सोमवार दोनों ही 19 अगस्त के दिन पड़ रहे हैं. इस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा भी है. 

Image Credits: Unsplash

ज्योतिष का मानना है कि अगर आपने रक्षाबंधन के पहले के सभी सावन सोमवार पर व्रत रखा है तो आखिरी सावन सोमवार पर भी व्रत रखना जरूरी है. 

Image Credits: Pexels

यदि आखिर सावन सोमवार का व्रत छोड़ दिया जाए तो इससे पूरे सावन में रखे गए बाकि व्रतों को अधूरा माना जाएगा. 

Image Credits: Pexels

राखी की तिथि इस साल 19 अगस्त सुबह 3: 44 मिनट से शुरू होकर देररात 11: 55 मिनट तक है. सुबह 5 बजकर 53 मिनट से दोपहर 1 बजकर 23 मिनट तक भद्राकाल है. 

Image Credits: Pexels

भद्राकाल होने के चलते सुबह राखी बांधने का कोई मुहूर्त नहीं है. दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से शाम 4 बजकर 20 मिनट तक बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. 

Image Credits: Pexels

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here