Image credit: pexels


रोटी बनाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना करना पड़ सकता है आर्थिक संकट का सामना !



Image credit: unsplash

वास्तु शास्त्र में आटा गूंथने से लेकर रोटियों को बनाने तक कई बातें बताई गईं हैं, जिनका पालन सभी को जरूर करना चाहिए.

कभी ना गिनकर बनाएं रोटियां


Image credit: unsplash

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रोटियां बनाते समय उन्हें कभी नहीं गिनना चाहिए. बल्कि जरूरत से 4-5 अधिक रोटियां बनानी चाहिए. रोटियां गिनकर बनाना वास्तु शास्त्र में शुभ नहीं माना जाता है.

प्लेट में कभी ना रखें तीन रोटी

Image credit: pexels


वास्तु मान्यताओं के अनुसार कभी भी खाना खिलाते समय हाथ में रोटी नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता फैलती है. हाथ में रोटी देना शुभ नहीं माना जाता है.

गाय को देनी चाहिए पहली रोटी

Image credit: pexels


वास्तु शास्त्र के अनुसार, पहली रोटी कभी भी घर के सदस्य को नहीं खिलानी चाहिए. बल्कि पहली रोटी हमेशा गाय को खिलानी चाहिए और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलानी चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.


मेहमानों के लिए भी निकालें रोटी

Image credit: pexels


वास्तु शास्त्र के मुताबिक, 2 रोटी हमेशा मेहमान के लिए भी बनानी चाहिए. क्योंकि घर में आए गेस्ट को कभी भी भूखा नहीं जाने देना चाहिए. इसलिए 2 रोटी अधिक बनाएं. यदि घर पर अतिथि नहीं आता है तो ऐसी स्थिति में आप ये रोटियां कुत्ते, बिल्ली या फिर पक्षियों को खिला सकते हैं.

कभी न खाएं बासी आटे की रोटी 

Image credit: pexels

वास्तु के अनुसार बासी आटे की रोटी खाना शुभ नहीं माना जाता है. इससे घर में पारिवारिक कलेश उत्पन्न होने लगता है. साथ ही बासी रोटी का संबंध राहु से माना जाता है. 

और देखें

Makeup tips: अगर बनना चाहती हैं वेडिंग पार्टी की शान

Metro में ये चीजें करती हैं लोगों को इरिटेट, कहीं आप भी तो नहीं करते ये सब...

Best Scrub For Summer: गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे ये होममेड फेस स्क्रब

ये ड्रिंक्स हैं गर्मी दूर करने का रामबाण इलाज

Click Here