Image credit: pexels


ये ड्रिंक्स हैं गर्मी दूर करने का रामबाण इलाज, हाजमा भी करेगी दुरुस्‍त, एसिडिटी भी होगी गायब

छाछ


Image credit: pexels

गर्मियों में छाछ पीना सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. छाछ शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ पेट में गैस, कब्ज और एसिडिटी की समस्या को दूर करती है. गर्मियों के लिए ये एक परफेक्ट ड्रिंक है.

सौंफ का पानी

Image credit: pexels


सौंफ का पानी पेट के लिए ठंडा होता है. इसके सेवन से पेट संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. सौंफ का पानी कब्ज की समस्या को दूर करता है.

तरबूज का जूस

Image credit: pexels


गर्मियों में जंड फूड्स के अधिक सेवन से पेट में जलन, सूजन, दर्द, एसिडिटी जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इन समस्याओं से दूर रहने के लिए गर्मियों में तरबूज का जूस जरूर पिएं. तरबूज का जूस बॉडी को हाइड्रेटेड रखता है. 


नींबू पानी

Image credit: pexels


गर्मियों में लोग नींबू पानी पीना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. नींबू पानी पीने से पाचन बेहतर होता है और इसके सेवन से गैस, अपच जैसी समस्याएं दूर रहती हैं.

पुदीने की पत्तियां

Image credit: unsplash

गैस, अपच और एसिडिटी जैसी प्रॉब्लम के लिए पुदीने की पत्तियों को रामबाण इलाज माना जाता है. इस ड्रिंक को बनाने के लिए 1 गिलास पानी लें, उसमें 5-7 पुदीने के पत्ते डालें और 1 छोटा चम्मच जीरा डालें. इसे 3 मिनट तक उबालें, गर्म होने पर इसे छान लें और कुछ देर बाद इसका सेवन करें.

और देखें

Makeup tips: अगर बनना चाहती हैं वेडिंग पार्टी की शान

Metro में ये चीजें करती हैं लोगों को इरिटेट, कहीं आप भी तो नहीं करते ये सब...

Best Scrub For Summer: गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे ये होममेड फेस स्क्रब

Health Tips: इन 4 चीजों की शरीर में ना होने दें कमी

Click Here