आपने कोरियन लोगों की स्किन देखी होगी, बिना दाग-धब्बों वाला ग्लोइंग चेहरा होता है उनका.
अगर आप भी अपने चेहरे पर इस चावल के पानी को लगाते हैं तो आपको भी इसके ढेरों फायदे मिलेंगे.
Image Credit: Pixabay
Image Credit: Pixabay
जैसे त्वचा नरम और मुलायम होगी, झुर्रियों का कम होंगी और स्किन में चमक आएगी.
इतना ही नहीं अगर आप चेहरे पर हुई किसी एलर्जी या जलन से परेशान हैं तो ये राइस वॉटर आपको उससे भी निजात दिलाएगा.
Image Credit: Pixabay
यानी त्वचा होगी हाइड्रेट और मॉइश्चराइज, लेकिन इसे घर पर बनाया कैसे जाए. चलिए बताते हैं.
Image Credit: Pixabay
1. चावल को पानी में भिगो दें और रात भर रख दें. 2. सुबह उस पानी को छान लें और चेहरे पर लगाएं. 3. 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें. 4. हफ्ते में 2-3 बार इसे लगाएं.
Image Credit: Pixabay
लेकिन अब आपके दिमाग में होगा कि आखिर चावल के पानी में ऐसा क्या है जिससे स्किन को इतने फायदे मिलते हैं.
Image Credit: Pixabay
तो बता दें कि चावल में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई होता है, जो त्वचा को स्वस्थ और शाइनी बनाने का काम करता है.