चावल और दूध के इस पैक से पाएं कोरियन ग्लास स्किन
Story created by Renu Chouhan
15/09/2025
कोरियन ग्लास स्किन हर टोन पर बढ़िया लगती है.
Image Credit: MetaAI
इसीलिए आज एक होम रेमेडी कोरियन ग्लास स्किन पाने की हम यहां आपको बताते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसके लिए आपको चाहिए कच्चा दूध और चावल का पानी.
Image Credit: Unsplash
चावल का पानी के लिए पहले आप चावलों को 3 बार वॉश करें.
Image Credit: Unsplash
फिर इसे साफ पानी में 2 घंटे के लिए ढक कर रख दें.
Image Credit: MetaAI
फिर इस पानी को छानकर कच्चे दूध में मिक्स करके, आइस क्यूब ट्रे में डालें.
Image Credit: MetaAI
अब इस ट्रे में से एक क्यूब रोज़ाना निकालें और सुबह 5 मिनट चेहरे की मसाज करें.
Image Credit: MetaAI
अपने चेहरे पर कोरियन ग्लास स्किन जैसा निखार आप कुछ ही दिनों में देखेंगी.
Image Credit: MetaAI
और देखें
एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच
हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?
Click Here