Created By- Seema Thakur
                            
            
                            राशि के अनुसार भाई को किस रंग की राखी बांधें
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इस साल 19 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र यानी राखी बांधती हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Credits: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Credits: Unsplash
                            
            
                            मान्यतानुसार राखी को राशि के अनुसार बांधा जा सकता है. मेष राशि के लिए लाल रंग की राखी बांध सकते हैं. वृषभ राशि के लिए नीले रंग की राखी सही रहती है. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मिथुन राशि के लिए हरे रंग की और कर्क राशि के भाई की कलाई पर सफेद रंग की राखी बांध सकते हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Credits: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अगर आपके भाई की राशि सिंह है तो उसके हाथ पर पीले रंग की राखी बांधें. कन्या राशि के भाई के लिए गहरे हरे रंग की राखी अच्छी रहेगी. 
                            
            
                            
                            
            
                            Credits: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            तुला राशि के भाई के लिए गुलाबी रंग की राखी और वृश्चिक राशि के भाई के लिए मेहरून रंग की राखी सही रहेगी. ये रंग बेहद शुभ हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Credits: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            बहनें मकर राशि के भाई की कलाई पर नीले रंग की राखी बांध सकती हैं. कुंभ राशि के लिए हरे रंग और मीन राशि के लिए पीले रंग की राखी खरीदें. 
                            
            
                            
                            
            
                            Credits: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 
                            
            
                            मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 
                            
            
                            चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
                            
            
                            नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
                            
          
         
                                   
                                         Click Here