Created By - Subhashini Tripathi

 प्रोटीन से भरपूर हैं ये हरी सब्जियां

अगर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी हो गई है, तो आप इन 4 सब्जियों का सेवन जरूर करें.

Image Credits: Pexels


एक कप  हरी मटर (Green Peas) में 8 ग्राम प्रोटीन होता है. सर्दी के मौसम में ये आसानी से मिल जाती है.

Image Credits: Pexels


 एक कप पालक में 6 ग्राम प्रोटीन होता है​. इसमें विटामिन ए, विटामिन K और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व भी होते हैं. 

Image Credits: Pexels


एक कप स्वीट कॉर्न में 4.7 ग्राम प्रोटीन होता है.  यह कई और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. 

Image Credits: Pexels


एक कप पका हुआ मशरूम लगभग 4 ग्राम प्रोटीन प्रदान करता है. इसके अलावा, मशरूम में विटामिन बी भरपूर मात्रा में होता है.

Image Credits: Pexels


एक कप केल में 3.5 ग्राम प्रोटीन होता है. इनके अलावा आलू और एवोकेडो में भी अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here