Created By- Seema Thakur

बिना अंडे वाले इस नाश्ते से मिलता है भरपूर प्रोटीन 

Image Credits: Pexels

अंडे के अलावा भी नाश्ते के ऐसे कई ऑप्शन हैं जिनसे शरीर को भरपूर प्रोटीन मिलता है. 

Image Credits: Pexels

सुबह पीनट बटर और केला साथ में नाश्ते में खाया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

सोया से बनने वाले टोफू से भरपूर प्रोटीन मिलता है. इसकी भुजिया या सलाद खा सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

सुबह दाल का सूप बनाकर पी सकते हैं. यह नाश्ता प्रोटीन से भरपूर होता है. 

Image Credits: Pexels

सुबह के समय चीज़ और मशरूम को भी एकसाथ खाया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

बेसन का चीला खाने पर भी शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिल जाता है. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here