Created By- Seema Thakur

 प्रेमानंद महाराज ने बताया जूठे खाने का क्या करना चाहिए

Image Credits: Pexels

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी ने हाल ही में जूठे खाने का क्या करना चाहिए, इसके बारे में बताया है. 

Image Credits: Pexels

प्रेमानंद जी ने कहा कि अगर कभी खाना बच जाता है तो कोई अपराध नहीं. आप उस खाने को किसी व्यक्ति को खिलाने की बजाय पशु-पक्षियों को खिला दीजिए. 

Image Credits: Pexels

संत प्रेमानंद जी ने बताया कि खाना जूठा बच जाने पर पशु-पक्षियों के लिए घर के बाहर रख देना चाहिए, या फिर आप छत पर रख सकते हैं. इससे आपको पु्ण्य मिलेगा.

Image Credits: Pexels

अन्न को मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार जिस घर में अन्न का अपमान होता है, वहां मां अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी विराजमान नहीं होती. 

Image Credits: Pexels

अगर बच जाए तो उसे कूड़े में फेंकने की बजाय पशु पक्षी को खिला दीजिए.

Image Credits: Pexels

 अब से आपकी थाली में खाना बच जाए तो परेशान न हों बल्कि उसे इस तरह से उसका उपयोग करें.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here