पितरों को नाराज़ कर देती हैं पितृपक्ष की ये 8 गलतियां

Story created by Renu Chouhan

11/09/2025

पितरों की पूजा का महापर्व पितृपक्ष  8 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक चलेंगे.

Image Credit:  PTI

आपको यहां पितृपक्ष से जुड़ी उन 8 बड़ी गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिनसे पितर नाराज़ हो जाते हैं:-

Image Credit:  PTI

1. पितृपक्ष में श्राद्ध कभी अनमने मन से नहीं करना चाहिए और न ही पितरों को कोसना चाहिए.

Image Credit:  PTI

2. श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को कभी भूलकर भी अपने पितरों के नाम का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.

Image Credit:  PTI

3. श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को पितृ पक्ष में बाल, नाखून आदि नहीं काटना चाहिए.

Image Credit:  PTI

4. पितृपक्ष में पूरे 15 दिन तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए बल्कि सात्विक आहार ग्रहण करना चाहिए.

Image Credit:  PTI

5. श्राद्ध के लिए हमेशा सुयोग्य ब्राह्मण को आदर के साथ आमंत्रित करना चाहिए.

Image Credit:  PTI

6. श्राद्ध के लिए ब्राह्मण को भोजन कराते समय व्यंजनों का गुणगान और दान का अभिमान नहीं करना चाहिए. 

Image Credit:  PTI

7. पितृपक्ष के दौरान किसी भी प्रकार का शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.

Image Credit:  PTI

8. पितृपक्ष में घर-आंगन में आने वाली गाय, कुत्ता और कौआ का निरादर नहीं करना चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

4 तेल जिनसे सबसे ज्यादा टूटते हैं बाल, गलती से भी न लगाएं इन्हें

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

35 के बाद दिखना है जवां तो जरूर लगाएं ये क्रीम

Click Here