Byline - Subhashini Tripathi

आयुर्वेदिक दवाई है ये हरी पत्तियां जोड़ों के दर्द के लिए

Image credit :Istock.com

पत्थरचट्टा कैसे खाएं

अगर आप पत्थरचट्टा की पत्ती खाते हैं, तो आपको पता होना चाहिए, इसको कितने दिन सेवन कर सकते हैं. नहीं तो फिर फायदे नहीं नुकसान ही उठाने पड़ेंगे.

Image credit :Istock.com

4 से 5 दिन सुबह खाएं

आप इसके पत्ते को पीसकर चटनी बना लीजिए अजवाइन का चूर्ण मिक्स करके. आप इसको रोज सुबह 4 से 5 दिन तक सुबह उठकर खाली पेट खाएं.

Image credit :Istock.com

पत्थरचट्टा न्यूट्रिशनल वैल्यू

आयुर्वेद में इस पत्ते को बहुत गुणकारी माना गया है. इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर के अलावा आयरन, कॉपर, जिंक, पोटेशियम, निकेल, कैल्शियम, सोडियम, लीड, कैडमियम मिनरल्स जैसे तत्व पाए जाते हैं.

Image credit :Istock.com

जोड़ों का दर्द करे ठीक

जोड़ों के दर्द में पत्थरचट्टा का इस्तेमाल कई तरह से फायदेमंद है. असल में यह एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है, जो हड्डियों के दर्द (Healthy for bone) को कम करता है.

Image credit :Istock.com

ऐसे बनाएं काढ़ा

पत्थरचट्टा के पत्तों का काढ़ा बनाने के लिए इसकी कुछ पत्तियां एक गिलास पानी में डालकर अच्छे से उबाल लीजिए. उबलने के बाद इसे छान लें. रोजाना सुबह इसका सेवन करें.

Image credit :Istock.com

पथरी को देता है गला

आप इसको खाने के बाद 1 घंटे तक कुछ और ना खाएं. आपको बता दें कि पत्थरचट्टा के पत्ते को खाने से पथरी की समस्या से निजात मिल सकती है.

और देखें

‘दिल्ली की धूप दिल्ली...चावल'… Zara की शर्ट पर लिखे स्लोगन से चकराया लोगों का सिर

Monsoon में Makeup Remove करना अब होगा और भी आसान, अपनाएं ये Homemade Tips

Healthy Life Tips: हेल्दी और लंबी लाइफ के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये नियम

पेट में हो रही है Acidity या कब्ज़ ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अपना लें ये नुस्खे, मिलेगा आराम

Click Here