पपीता से बनाएं 3 जादुई फेस पैक

Story created by Renu Chouhan

05/04/2025

पपीता सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि चेहरे को बाहर से फायदे पहुंचाता है.

Image Credit:  Unsplash

यहां आपको बताते हैं पपीता के 3 कमाल के फेस पैक.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  MetaAI

1. सिंपल पपीता पैक - 2-3 टुकड़े पके पपीते को मैश करें. इसे चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.

फायदा - इस पैक से चेहरा नरिश होगा और हाइड्रेटिट लगेगा.

Image Credit:  Unsplash

2. पपीता और शहद पैक - 2 चम्मच मैश किया हुआ पपीता और 1 चम्मच शहद को अच्छे से मिक्स कर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.

Image Credit:  MetaAI

फायदा - ड्राय और रूखी त्वचा के लिए ये फेस पैक सबसे बढ़िया है.

Image Credit:  Unsplash

3. पपीता और नींबू पैक - 2 चम्मच मैश पपीता और कुछ बूंदे नींबू का रस, इसे मिक्स कर 20 के लिए चेहरे पर लगाएं.

Image Credit:  MetaAI

फायदा - अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो आपके लिए ये फेस पैक सबसे बढ़िया है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here