बालों में प्याज का रस लगाने से क्या होता है?

Story created by Renu Chouhan

24/04/2025

अक्सर हमने कई लोगों से बालों में प्याज का रस लगाने के बारे में सुना है.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन आज आपको बताते हैं कि आखिर प्याज का रस बालों को क्या फायदा पहुंचाता है और इसे कैसे लगाते हैं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

1. प्याज का रस बालों को लंबा करने में मदद करता है. क्योंकि इसमें कोलेजन बढ़ाने वाला सल्फर अच्छी मात्रा में पाया जाता है.

2. सल्फर की ही वजह से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, यानी बालों का झड़ना भी कम होता है.

Image Credit:  MetaAI

3. प्याज के रस में मौजूद एंजाइम कैटालेस हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को तोड़ता है, जिससे सफेद बालों से राहत मिलती है.

Image Credit:  Unsplash

4. प्याज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं यानी डैंड्रफ और खुजली नहीं होती.

Image Credit:  MetaAI

5. प्याज का रस रेगुलर लगाने से बालों में नेचुरल चमक और मजबूती आती है.

Image Credit:  Unsplash

कैसे लगाएं प्याज का रस:-

Image Credit:  Unsplash

1. 2 प्याज को छीलकर मिक्सर में पीस लें. एक सूती कपड़े या छलनी से छानकर रस निकाल लें.

Image Credit:  MetaAI

2. इस रस को स्कैल्प पर उंगलियों से मसाज करते हुए लगाएं. इसे 30-45 मिनट तक रखें.

Image Credit:  MetaAI

3. फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार लगाने से आपको रिजल्ट अच्छा मिलेगा.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here