Byline- Subhashini Tripathi

​भोले बाबा को महाशिवरात्रि पर लगाएं उनकी पसंदीदा मिठाई का भोग

Image credit: Pexels

इस साल 8 मार्च दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व पड़ रहा है. इस दिन बाबा के भक्त पूजा अर्चना करने के साथ उपवास भी रखते हैं. 

Image credit: Pexels

इस दिन भोलेनाथ के भक्त दूध में मखाने की खीर बनाकर भोग लगाते हैं तो फिर शिव जी प्रसन्न होंगे क्योंकि उनको बहुत प्रिय है. 

Image credit: Pexels

इस दिन घर में दूध और दूध से बने पकवान बनाएं और भोग के बाद उन्हें गरीबों में वितरित कर दें. इससे भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा.

Image credit: Pexels

महाशिवरात्रि के दिन मीठी चीजों जैसे मिठाई, चीनी, खीर आदि का दान करें. इससे जीवन में सुख समृद्धि और धन का आगमन होगा और परिवार में  खुशहाली बनी रहेगी.

Image credit: Pexels

 महाशिवरात्रि पर जरूरतमंदों को वस्त्र और अन्न का दान करना चाहिए. इससे भोलेनाथ खुश होते हैं और परिवार को संपन्नता का वरदान देते हैं.

और देखें

Raw Onion Side Effects: कच्चा प्याज खाने के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान

 ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

Summer nail care: गर्मियों में न टूटेंगे, न ड्राई होंगे नेल्‍स

Night Skin Care: रात को सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, सुबह खिल उठेगा चेहरा

Click Here