Image credit: Pexels
Night Skin Care: रात को सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, सुबह खिल उठेगा चेहरा
फेसवॉश
Image credit: Pexels
रात को सोने से पहले चेहरे को किसी केमिकल फ्री फेसवॉश से क्लीन करें. इससे स्किन में जमा गंदगी साफ होगी.
Image credit: Pexels
टोनर
चेहरे को धोने के बाद टोनर लगाना बिल्कुल न भूलें. इससे स्किन सॉफ्ट रहती है और स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है.
Image credit: Pexels
सीरम
एक्ने, एजिंग साइन, डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन समेत कई स्किन प्रॉब्लम्स को कंट्रोल करने के लिए सोने से पहले चेहरे पर सीरम लगाएं.
Image credit: Pexels
मॉइस्चराइज़र
सीरम लगाने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज़ करें. यह स्किन को सॉफ्ट कर उसे नरिश और हाइड्रटेड बनाए रखता है.
Image credit: Pexels
लिप केयर
सोने से पहले होंठों पर लिप बाम लगाना भी ज़रूरी है. इससे होंठ सूखेंगे नहीं और होंठों के फटने की समस्या से भी निजात मिलेगा.
Image credit: Pexels
नाइट क्रीम
साथ ही सोने से पहले अपने चेहरे पर वॉटर बेस्ड नाइट क्रीम ज़रूर लगाएं, इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहेगी.
और
देखें
Raw Onion Side Effects: कच्चा प्याज खाने के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
Summer nail care: गर्मियों में न टूटेंगे, न ड्राई होंगे नेल्स
मुंबई एयरपोर्ट पर Salman Khan ने नन्हें फैन को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल
Click Here