Created By - Seema Thakur
कच्चे दूध में घिसकर लगाएं यह चीज, चमक जाएगा चेहरा
Image Credits: Pexels
कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से त्वचा को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं.
Image Credits: Pexels
दाग-धब्बे कम करने के लिए दूध में जायफल का पाउडर मिलाकर लगाया जा सकता है.
Image Credits: Pexels
2 चम्मच दूध में जायफल का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
Image Credits: Pexels
इस पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
Image Credits: Pexels
धब्बे हल्के होने में असर दिखने लगता है. इसे हफ्ते में 2 बाल लगा सकते हैं.
Image Credits: Pexels
कच्चे दूध और हल्दी को साथ मिलाकर लगाने पर भी त्वचा पर फायदा दिखता है.
Image Credits: Pexels
दूध और गुलाबजल भी चेहरे के धब्बों को कम करता है.
Image Credits: Pexels
दूध में एलोवेरा जैल मिलाकर भी पेस पैक की तरह लगाया जा सकता है.
और
देखें
झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां
Click Here