Created By - Subhashini Tripathi

 खाने में बिगड़ जाए नमक का स्वाद तो करें ये उपाय

 कभी-कभी हमसे खाने में नमक ज्यादा हो जाता है जिससे स्वाद बिगड़ जाता है और मन भी. 

Image Credits: Pexels


ऐसे में फिर आपको यहां बताई जा रही ट्रिक अपना लेना चाहिए. इससे आपके खाने का बिगड़ा स्वाद झट से ठीक हो जाएगा. 

Image Credits: Pexels


 अगर आपने सब्जी, दाल या करी में नमक ज्यादा डाल दिया है, तो एक आलू छीलकर खाने में मिक्स कर दीजिए.

Image Credits: Pexels


अधिक नमक होने पर मीठे का प्रयोग भी किया जा सकता है. इससे नमक का कम हो जाता है. 

Image Credits: Pexels


टमाटर या नींबू का खट्टापन ज्यादा नमक को बैलेंस कर सकता है. यह तरीका भी बहुत आसान और प्रभावी है. 

Image Credits: Pexels


 इन उपायों से आप अगली बार जब भी नमक ज्यादा हो जाए, आप इसके स्वाद को बैलेंस कर सकती हैं. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here