Story created by Renu Chouhan

मच्छर काटने पर हो खुजली तो तुरंत लगा लें ये 5 चीज़ें

Image Credit: Unsplash

गर्मियां हो या फिर सर्दियां, ये मच्छर किसी भी मौसम पीछा नहीं छोड़ते.

Image Credit: Unsplash

हर मौसम हर किसी को अपने डंक का शिकार बनाते ही रहते हैं.


Image Credit: Unsplash

अगर आपको भी मच्छर काफी काटते हैं और उसके बाद होने वाली खुजली बेचैन कर देती है तो ये 5 तरीके अपनाएं.


Image Credit: Unsplash

1. एलोवेरा जैल - अपने घर में एलोवेरा जैल जरूर रखें, जब भी आपको मच्छर काटे या फिर आपके बच्चों को काटे से तुरंत इसे रगड़ दें.

Image Credit: Unsplash

2. तुलसी - इस पौधे से भी मच्छर भागते हैं, लेकिन फिर काटे तो आप तुलसी के पत्तों को खुजली वाली जगह पर रगड़ लें या फिर तुलसी के पत्तों को उबालकर, इस पानी को कॉटन की मदद से लगाएं.


Image Credit: Unsplash

3. प्याज़ - प्याज़ भी मच्छरों की जलन कम कर सकती है. इसके लिए आपको बस प्याज़ की एक स्लाइस लेनी है और उस जगह पर रगड़ देना.


Image Credit: Unsplash

4. शहद - इसमें एंटी बैक्टिरियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ होती हैं. इसे भी आप मच्छर काटने वाली जगह पर लगा लें, तुरंत आराम मिलेगा.


Image Credit: Unsplash

5. बर्फ का टुकड़ा - अगर आपको कुछ न मिले तो फ्रिज से एक बर्फ की क्यूब लेकर मच्छर काटने वाली जगह पर रगड़ लें, इससे भी आराम मिलेगा.

और देखें

नीम के पत्ते चबाने के 8 कमाल के फायदे

हवाई जहाज से भी ऊंचे उड़ सकते हैं ये 4 पक्षी

दुनिया के 10 सबसे खूबसरत पक्षी, देखते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here