सुबह उठकर होती है खांसी? तो अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय

Story created by Renu Chouhan

21/10/2025

शहद और अदरक का रस - सुबह खाली पेट 1 चम्मच शहद में अदरक का रस मिलाकर लेने से खांसी शांत होती है.

Image Credit:  Unsplash

गर्म पानी में नींबू - नींबू वाला गुनगुना पानी पीने से गले की जलन और कफ कम होता है.

Image Credit:  Unsplash

तुलसी की चाय - तुलसी के पत्तों को उबालकर पीने से खांसी और गले का दर्द दोनों घटते हैं.

Image Credit:  Unsplash

हल्दी वाला दूध - सोने से पहले या सुबह हल्दी दूध पीने से गले की सूजन दूर होती है.

Image Credit:  Unsplash

स्टीम लेना- नाक और गले की जकड़न खोलने के लिए दिन में 1-2 बार स्टीम लें.

Image Credit:  Unsplash

मुलेठी चूसना - यह गले को कोटिंग देता है और सूखी खांसी को राहत देता है.

Image Credit:  Unsplash

गर्म नमक पानी से गरारा - बैक्टीरिया को मारता है और गले की खराश कम करता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

मखाना काटकर क्यों खाना चाहिए?

Click Here