60 साल की उम्र में दिखेंगे 25 से, अगर अपना लें मिलिंद सोमन की ये आदतें

Story created by Renu Chouhan

28/11/2024

एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन को देखकर कोई नहीं बता सकता है कि वो 60 साल के होने वाले हैं. वो इस उम्र में भी 25 जैसे लड़कों की तरह फिट एंड हैंडसम लगते हैं.

Image Credit: Insta/milindrunning

इस उम्र में जहां एक नॉर्मल आदमी की स्किन लटक जाती है वहां मिलिंद सोमन कि फिटनेस सभी के लिए इंस्पिरेशन है.

Image Credit: Insta/milindrunning

अगर आप भी चाहते हैं कि इस उम्र में मिलिंद सोमन की ही तरह फिट दिखें, तो उनकी कुछ बातों को अपनी लाइफ में अपना लें.

Image Credit: Insta/milindrunning

1. जल्दी उठना - मिलिंद सोमन सुबह 5.30 पर अपना बिस्तर छोड़ देते हैं, इससे वो अपने पूरे दिन को अच्छे से प्लान कर पाते हैं.

Image Credit: Insta/milindrunning

2. रनिंग - सुबह उठने के बाद वो दौड़ते जरूर हैं, सिर्फ आस-पास के बगीचों में नहीं बल्कि कई किलोमीटर रनिंग करते हैं.

Image Credit: Insta/milindrunning

3. एक्सरसाइज़ - सिर्फ रनिंग ही नहीं मिलिंद सोमन रोज़ाना वर्कआउट भी करते हैं.

Image Credit: Insta/milindrunning

4. योगा - रनिंग और एक्सरसाइज़ के अलावा उनके रूटीन में योगा भी शामिल है.

Image Credit: Insta/milindrunning

5. फल - मिलिंद सोमन अपनी डाइट पर खास ध्यान देते हैं, वो फल और नट्स रोज़ाना अच्छी मात्रा में खाते हैं.

Image Credit: Insta/milindrunning

6. घी - उनके खाने में देसी घी जरूर शामिल होता है, इससे हड्डियां मजबूत बनी रहती हैं.

Image Credit: Insta/milindrunning

यानी मिलिंद सोमन की डाइट में कुछ भी फैंसी नहीं, आप भी उनकी इन 6 बातों को अपनाकर उनकी जैसी फिटनेस पा सकते हैं.

Image Credit: Insta/milindrunning

और देखें

रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे

Click Here