मेथी या सौंफ? किसका पानी है ज्यादा फायदेमंद?
Story created by Renu Chouhan
21/10/2025 मेथी का पानी डायबिटीज़ के लिए बेहतर है यह ब्लड शुगर कंट्रोल करता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है.
Image Credit: MetaAI
वहीं, सौंफ का पानी पाचन के लिए बेहतरीन है यह गैस, अपच और पेट फूलने से राहत देता है.
Image Credit: Unsplash
अब जानिए मेथी और सौंफ के पानी और ढेरों फायदों के बारे में.
Image Credit: Unsplash
वजन घटाए - मेथी का पानी वजन घटाने में मदद करता है. यह फैट बर्निंग को तेज करता है और भूख कम करता है.
Image Credit: Unsplash
स्किन ग्लो - सौंफ का पानी त्वचा को ग्लो देता है, इसके एंटीऑक्सीडेंट स्किन को साफ और फ्रेश रखते हैं.
Image Credit: Unsplash
बालों का झड़ना - मेथी का पानी बालों के झड़ने को रोकता है इसमें प्रोटीन और आयरन होते हैं जो बाल मजबूत करते हैं.
Image Credit: Unsplash
हार्मोन बैलेंस - सौंफ का पानी हार्मोन संतुलित रखता है खासकर महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन को नियंत्रित करता है.
Image Credit: Unsplash
हड्डियों का दर्द - मेथी का पानी जोड़ों के दर्द में राहत देता है इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन कम करते हैं.
Image Credit: Unsplash
एसिडिटी - सौंफ का पानी शरीर को ठंडक देता है, एसिडिटी ठीक करता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
राम से जुडी दीवाली लेकिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों?
दीवाली पूजन के लिए नहीं खरीदनी चाहिए ऐसी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति
कौन थीं बाबा वेंगा? जिसने की '2025 से शुरू दुनिया का अंत' भविष्यवाणी
2 से ज्यादा आंखों वाले 8 जानवर
Click Here