Created By - Seema Thakur
इन हैक्स से बच्चों को पढ़ा हुआ रहेगा याद
Image Credits: Pexels
बच्चों को पढ़ा हुआ याद रहे इसके लिए उन्हें कैची वाक्यों से या राइमिंग करके पढ़ाएं.
Image Credits: Pexels
बेहतर तरह से समझाने के लिए डाइग्राम वगैरह बनाकर सिखाएं.
Image Credits: Pexels
तस्वीरें देखकर जब बच्चा कुछ पढ़ता है तो उसे देर तक सब याद रहता है.
Image Credits: Pexels
नोट्स के साथ ही फ्लैश कार्ड्स की मदद से पढ़ाएं. दिमाग की अच्छी कसरत भी हो जाती है.
Image Credits: Pexels
बड़ी-बड़ी जानकारी को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर पढ़ने से चीजें जल्दी याद होती हैं.
Image Credits: Pexels
बच्चों से कहें कि अपना पढ़ा हुआ किसी और को पढ़ाएं. इससे उनका रिवीजन भी हो जाता है.
Image Credits: Pexels
पूरी नींद लेने पर भी याद्दाश्त बढ़ती है और दिमाग स्वस्थ रहता है.
Image Credits: Pexels
पजल्स, शतरंज और सुडोकू माइंड गेम्स हैं और याद्दाश्त बढ़ाती हैं.
और
देखें
झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां
Click Here