Created By- Seema Thakur

शेफ पंकज भदौरिया ने बताया चींटी भगाने का रामबाण नुस्खा

Image Credits: Pexels

गर्मियों के मौसम में घर के हर कोने में चींटियां नजर आने लगती हैं

Image Credits: Pexels

रसोई में खासतौर से ये चींटियां रोटी या चीनी के डिब्बे में घुस जाती हैं. 

Image Credits: Pexels

ऐसे में इन चींटियों को भगाने का रामबाण नुस्खा बताया है मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने. 

Image Credits: Pexels

इस नुस्खे को आजमाने के लिए सबसे पहले खाली स्प्रे बोतल ले लें. 

Image Credits: Pexels

अब एक कप पानी में 2 चम्मच डेटॉल और एक चम्मच हींग ले लें.

Image Credits: Pexels

इस मिश्रण को अच्छे से हिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और चींटियों पर छिड़कें. 

Image Credits: Pexels

घर में जहां भी चींटियां होंगी मर जाएंगी और फिर नहीं आएंगी. 

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया डार्क सर्कल्स से कैसे मिलेगा छुटकारा 

घनी पलकें चाहिए तो लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज 

कितनी देर में खराब हो जाती है चाय, यहां जानिए 

एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने के तरीका 

Click Here