Created By- Seema Thakur

आज कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण?

Image Credits: Pexels

आज 7 सितंबर की रात पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इसे ब्लड मून कहते हैं. 

Image Credits: Pexels

भारत के समयानुसार चंद्र ग्रहण 8 बजकर 58 मिनट से लगना शुरू हो जाएगा. 

Image Credits: Pexels

इसके बाद 9:57 बजे से आंशिक चंद्र ग्रहण नजर आएगा.

Image Credits: Pexels

11 बजे पूर्ण चंद्र ग्रहण शुरू हो जाएगा और चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी के साये से ढक जाएगा.

Image Credits: Pexels

रात 11:41 बजे चंद्र ग्रहण अपने चरम पर होगा. इस समय चंद्रमा पृथ्वी की छाया के मध्य में होगा.

Image Credits: Pexels

12:22 एएम पर पूर्ण चंद्र ग्रहण का समापन हो जाएगा. चंद्रमा पृथ्वी की छाया से निकलने लगेगा.

Image Credits: Pexels

2:25 एएम पर पेनुम्ब्रल चंद्र ग्रहण का भी समापन हो जाएगा. चंद्रमा पृथ्वी की छाया से बाहर आ जाएगा.

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया डार्क सर्कल्स से कैसे मिलेगा छुटकारा 

घनी पलकें चाहिए तो लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज 

कितनी देर में खराब हो जाती है चाय, यहां जानिए 

एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने के तरीका 

Click Here