Created By- Shreya Tyagi

हनुमान जी की उम्र क्या है?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को अष्ट चिरंजीवियों में शामिल किया गया है, यानी वे अमर हैं.

Image credit: Pexels

हनुमान जी आज भी धरती पर जीवित माने जाते हैं और भक्तों की रक्षा करते हैं.

Image credit: Pexels

श्रीराम ने उन्हें वरदान दिया था कि जब तक राम का नाम इस धरती पर रहेगा, तब तक हनुमान जी जीवित रहेंगे.

Image credit: Pexels

हनुमान जी को अमरता के साथ-साथ महान शक्तियां भी प्राप्त हैं, जिससे वे आज भी सक्रिय हैं.

Image credit: Pexels

मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म त्रेतायुग में हुआ था. त्रेतायुग के बाद द्वापर और अब कलियुग चल रहा है. 

Image credit: Pexels

हनुमान जी अमर हैं, इसलिए उनकी आयु की कोई सीमा नहीं है. लेकिन कुछ हिंदू ग्रंथों में उन्हें एक कल्प (4.32 अरब वर्ष) की आयु का बताया गया है. 

Image credit: Pexels

और देखें

भीड़ से अलग बनाती हैं ये आदतें 

कैसे कम होगी चेहरे की लटकती चर्बी 

एक चम्मच कद्दू के बीज खाने के फायदे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

Click Here