Created By : Subhashini Tripathi
जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का शृंगार
भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में भगवान कृष्ण ने द्वापर युग में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्म लिया था.
Image Credits: Pexels
तब से हर साल धूम-धाम और भक्ति भाव से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता रहा है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को पड़ रहा है.
Image Credits: Pexels
इस दिन आप लड्डू गोपाल का सिंगार करते हैं तो आपको शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं.
Image Credits: Pexels
आप हरे रंग की पोशाक और आभूषणों से लड्डू गोपाल का शृंगार कर सकते हैं.
Image Credits: Pexels
आप लड्डू गोपाल का शृंगार फूलों से भी कर सकते हैं. इसके लिए आप तरह-तरह के फूल की माला बनाकर लड्डू गोपाल को पहना सकते हैं.
Image Credits: Pexels
आप चाहें तो मार्केट से फूलों से बनी ज्वेलरी ला सकते हैं. इसके अलावा मोती आदि से बने गहने जैसे कंगन, कुंडल और कमरबंद से भी सजा सकते हैं.
Image Credits: Pexels
और
देखें
झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां
Click Here