Credit By-Sweta Gupta
  इसके बिना अधूरी लड्डू गोपाल की पूजा
            देशभर में 26 अगस्त, सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा.
              जन्माष्टमी पर कान्हाजी को प्रसन्न करने के लिए पूजा और भोग का खास ध्यान रखें.
              लड्डू गोपाल के भोग में तुलसी दल रखना न भूलें, वरना पूजा पूर्ण नहीं मानी जाएगी.
              शास्त्रों के मुताबिक तुलसी दल के बिना कान्हाजी का भोग अधूरा माना जाता है. 
                कान्हाजी की पूजा में तुलसी दल नहीं रखा तो 56 भोग भी अधूरे माने जाते हैं. 
            जन्माष्टमी पर पंजीरी-पंचामृत का भोग लगाते समय तुलसी दल रखना न भूलें.
              लड्डू गोपाल को प्रिय माखन-मिश्री का भोग भी बिना तुलसी दल के बिना अधूरा है.
               और देखें
     इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 
 मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 
 चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
 नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
     Click Here