कम नींद से हड्डियों पर क्या असर पड़ता है? जानिए एक्सपर्ट से
  Story created by Renu Chouhan
 20/11/2024                कम नींद हमारे शरीर की कई बीमारियों की जड़ होती है.
  Image Credit: Unsplash
                स्ट्रेस, डिप्रेशन, आंखों के नीचे काले घेरे, फोकस में कमी, शरीर में थकान, दर्द आदि की जड़ नींद की कमी ही है.
  Image Credit: Unsplash
                लेकिन क्या आप जानते हैं कि कम नींद से हड्डियों पर भी बहुत असर पड़ता है?
  Image Credit: Unsplash
                न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. प्रीति सेठ ने बताया कि आखिर कम नींद से हड्डियों पर क्या असर पड़ता है.
  Image Credit: Unsplash
                डॉ. सेठ का कहना है कि अपर्याप्त नींद का असर सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि हमारी हड्डियों की मजबूती पर भी पड़ता है.
  Image Credit: Unsplash
                क्योंकि नींद के दौरान शरीर कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं करता है, जिनमें से एक है कैल्शियम मेटाबॉलिज़म का नियमन. जब नींद पूरी नहीं होती, तो कैल्शियम का अवशोषण ठीक से नहीं हो पाता, जिससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं.
  Image Credit: Unsplash
                वैज्ञानिक शोध भी बताते हैं कि नींद की कमी से ग्रोथ हार्मोन और अन्य महत्वपूर्ण बोन ग्राफ्टिंग हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ सकता है. इन हार्मोन्स का सीधा असर हड्डियों के घनत्व और मजबूती पर होता है.
  Image Credit: Unsplash
                नींद के दौरान हमारी हड्डियां खुद को फिर से तैयार करती हैं और नई कोशिकाएं बनती हैं. अगर हम पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो यह प्रक्रिया बाधित हो जाती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस और हड्डियों के टूटने का खतरा बढ़ जाता है.
  Image Credit: Unsplash
                इसीलिए, हड्डियों को मजबूत रखने के लिए 7-8 घंटे की अच्छी नींद लेना उतना ही आवश्यक है जितना कैल्शियम और विटामिन डी युक्त आहार. नींद पर ध्यान दें, ताकि आपकी हड्डियां स्वस्थ और मजबूत बनी रहें.
  Image Credit: Unsplash
            और देखें
  अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी
  1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
  ट्रैफिक पुलिस के इस इशारे का मतलब नहीं जानते होंगे आप
  हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?
          Click Here