Anu Chauhan/ Alok Kumar
प्रेमानंद महाराज ने बताया खाने में मक्खी - बाल गिर जाएं तो क्या करें
Image Credits: Pexels
भोजन सिर्फ पेट नहीं भरता, बल्कि मन और जीवन की दिशा को गहराई से प्रभावित करता है.
Image Credits: Pexels
खाने में मक्खी गिर जाए तो उस अशुद्ध भोजन को तुरंत त्याग देना चाहिए.
Image Credits: Pexels
रोटी-दाल जैसे ताजे अन्न बासी होकर अपवित्र हो जाते हैं, जबकि घी में बने पकवान लंबे समय तक शुद्ध रहते हैं.
Image Credits: Pexels
भोजन में बाल या मक्खी मिलना मन की शुद्धता और मानसिक संतुलन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
Image Credits: Pexels
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, साधक को कांसे के बर्तन से बचना चाहिए. पीतल या मिट्टी के पात्र अच्छे होते हैं.
Image Credits: Pexels
भोजन करते समय जिस विषय पर ध्यान होगा, उसके गुण और प्रवृत्ति आपके मन में स्थायी रूप से प्रवेश करेंगे.
Image Credits: Pexels
भोजन के समय मन प्रभु या गुरु में स्थिर रखना चाहिए. इससे साधना की शक्ति बढ़ती है.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here